सीरीया में हवाई हमले में 33 मरे, सैकडो घायल

0
951

दमिश्क। उत्तरी सीरिया में जिहादियों के कब्जे वाले एक शहर के निकट एक स्कूल को निशाना बनाते हुए अमेरिका समर्थित गठबंधन सेना ने हवाई हमले किए जिसमें कम से 33 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, मानवाधिकार के लिए सीरियाई ऑवजर्वेटरी ने कहा कि स्कूल में राका, अलेप्पो और होम्स के विस्थापित लोग ठहरे हुए थे। यह हमला अल मंसोरा शहर के दक्षिण में किया गया था। ऑवजर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि मलवे से मृतकों के शव अब भी निकाले जा रहे हैं और केवल दो लोगों को जीवित निकाला गया है। इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र से समाचार प्रकाशित करने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि राका में बिना किसी प्रतिरोध के नरसंहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल को निशाना बनाया गया उसमें करीब 50 विस्थापित लोग रुके हुए थे। वैसे इस महीने के शुरू में अमेरिका समर्थित गठबंधन सेना ने कहा था कि उसने सीरिया और इराक में हमले किए थे, लेकिन दुर्भाग्य से कम से कम 220 आम नागरिक मारे गए थे, जबकि निगरानीकर्ता समूह का कहना है कि हताहतों की संख्या कहीं अधिक है। उल्लेखनीय है कि सीरिया में गृह युद्ध के दौरान साल 2011 से अब तक कम से कम 320,000 हाजार लोग मारे गए हैं और करीब 1.1 करोड़ लोग विस्थापित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here